तिरुवनंतपुरम : केरल में एक बाद एक रैगिंग की खबरें सामने आ रही हैं। ये रैंगिग दहला देने वाली हैं। ताजा मामला तिरुवनंतपुरम के कार्यावत्तोम गवर्नमेंट कॉलेज का है। रैगिंग पीड़ित स्टूडेंट ने शिकायत में बताया, 'सात सीनियर्स ने पानी में थूक मिलाकर पिलाया। घुटने के बल बैठाकर पीटा।' कॉलेज ने सातों स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने भी केस दर्ज कर जांच शुरू की है। राज्य में इससे पहले भी हाल ही में रैगिंग का मामला सामने आया था, जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था।
कार्यावत्तोम सरकारी कॉलेज में फर्स्ट ईयर बायोटेक्नॉलजी के स्टूडेंट ने मंगलवार को बताया कि 11 फरवरी को कैंपस में सात सीनियर्स ने उनकी पिटाई की थी। स्टूडेंट ने बताया, 'घटना के वक्त मैं अपने दोस्त अभिषेक के साथ कैंपस से निकल रहा था। तभी उन्होंने हमें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। मेरा दोस्त किसी तरह वहां से भागा और प्रिंसिपल को सूचना दी।'
पीड़ित छात्र ने सीनियर छात्रों पर लाठियों और बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया। उसने बताया, 'पिटाई के बाद यूनिट रूम में ले जाया गया और वहां बंद कर दिया गया। मेरी शर्ट उतार दी और उन्होंने मुझे घुटनों के बल बैठा दिया। जब मैंने पीने के लिए पानी मांगा, तो उनमें से एक ने आधा गिलास पानी में थूका और मुझे दे दिया।'
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि वरिष्ठ छात्रों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। जोस ने बताया कि आरोपी छात्रों ने उसे अपने दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए भी मजबूर किया। कझाकुट्टम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 11 फरवरी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
प्रिंसिपल ने सोमवार को इस संबंध में एक रिपोर्ट दी, जिसमें छात्र की शिकायत में मामले के सही मिलने की बात कही। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'जैसे ही हमें रिपोर्ट मिली, हमने मामले में रैगिंग की धाराएं भी जोड़ दीं।' उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में एक रिपोर्ट जल्द ही अदालत को सौंपी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।
Rajkot - Head Office,
Sanj Samachar Corporate House,
2nd Floor, Kasturba Road,
Near Sharda Baug
Rajkot-360001
0281-2473911-12-13
Privacy-policy