Sensex Closing Bell: लगातार पांचवें दिन हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, 900 अंक चढ़ा, निफ्टी 243 अंक ऊपर

03 February 2023 06:19 PM
Hindi
  • Sensex Closing Bell: लगातार पांचवें दिन हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, 900 अंक चढ़ा, निफ्टी 243 अंक ऊपर

Sensex Closing Bell: शुक्रवार को सेंसेक्स 909.64 अंकों की बढ़त के साथ 60,841.88 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।निफ्टी 243.65 अंकों की बढ़त के साथ 17,854.05 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बैंक 830 अंक मजबूत होकर 41,500 के लेवल पर बंद हुआ।

लगातार पांचवें दिन घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्स इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 909.64 अंकों की बढ़त के साथ 60,841.88 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।निफ्टी 243.65 अंकों की बढ़त के साथ 17,854.05 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बैंक 830 अंक मजबूत होकर 41,500 के लेवल पर बंद हुआ। टाइटन और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में क्रमशः सात प्रतिशत और छह प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

निचले स्तरों से अदाणी समूह के शेयरों में दिखी खरीदारी
शुक्रवार को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में निचले स्तरों से 55 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई। इसके शेयर 1586 रुपये के स्तर पर बंद हुए। दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद टाइटन के शेयरों में सात फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में भी पांच-पांच प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक के शेयर 3.5 फीसदी मजबूत हुए।

एसबीआई ने दिसंबर तिमाही के परिणाम जारी किए, एनआईआई 24 फीसदी बढ़ा
इस बीच भारतीय स्टेट बैंक ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है। इसके अनुसार बैंक का कुल मुनाफा 14205 करोड़ रहा। मुनाफे में सालाना आधार पर 68.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 24.1 फीसदी बढ़कर 38068 करोड़ हो गई है। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 34 पैसे की मजबूती के साथ 81.86 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।


Related News

Advertisement
Advertisement
Advertisement