भारत का यह एशिया कप का 10वां फाइनल था। श्रीलंका के साथ एशिया कप में यह उसका आठवां फाइनल था, जिसमें भारत को पांचवीं बार जीत मिली। सिराज ने पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में चार विकेट लिए। वनडे में इससे पहले किसी भारतीय गेंदबाज ने ऐसा नहीं किया था।
हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार एशिया कप जीत लिया। सिराज ने 21 रन देकर छह विकेट लेते हुए श्रीलंका को एशिया कप के सबसे कम स्कोर 50 रन पर ढेर कर दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाज सिर्फ 92 गेंदें (15.2 ओवर) खेल पाए। जवाब में शुभमन गिल (27*) और ईशान किशन (23*) ने महज 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह एशिया कप इतिहास का सबसे एकतरफा फाइनल रहा, जिसमें विजेता टीम को 263 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीत मिली। भारत का यह एशिया कप का 10वां फाइनल था। श्रीलंका के साथ एशिया कप में यह उसका आठवां फाइनल था, जिसमें भारत को पांचवीं बार जीत मिली। सिराज ने पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में चार विकेट लिए। वनडे में इससे पहले किसी भारतीय गेंदबाज ने ऐसा नहीं किया था। यही नहीं उन्होंने 16 गेंद के अंतराल में सबसे तेज पांच विकेट लेकर चमिंडा वास (श्रीलंका) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों के अंदर पांच विकेट लिए थे। आइए एशिया कप 2023 के कुछ विशेष आंकड़ों पर नजर डालते हैं...
एशिया कप 2023 में कुल सात शतक लगे। शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में बांग्लादेश के नजमुल शांतो, इफ्तिखार अहमद, विराट कोहली, केएल राहुल, बाबर आजम, मेहदी हसन मिराज, शुभमन गिल। शांतो ने इस संस्करण का सबसे पहला शतक लगाया था, जबकि सबसे ज्यादा तीन शतक भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुभमन गिल शीर्ष पर रहे। उन्होंने छह मैचों में 302 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका के कुसल मेंडिस छह मैचों में 270 रन के साथ दूसरे और श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा छह मैचों में 215 रन के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस साल एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा ने लगाए। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 11 छक्के जड़े।
गेंदबाजी की बात करें तो एशिया कप के इस संस्करण में कुल तीन बार गेंदबाज पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहे। इनमें सिराज (21/6) के अलावा कुलदीप यादव (25/5) और दुनिथ वेलालगे (40/6) शामिल हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में श्रीलंका के मथीशा पथिराना शीर्ष पर रहे। उन्होंने छह मैचों में 11 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज ने पांच मैचों में 10 विकेट लिए। इसके अलावा वेलालगे और अफरीदी ने भी 10-10 विकेट लिए।
एशिया कप 2023 में तीन बार 300 से ज्यादा के स्कोर बने। सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में दो विकेट गंवाकर 356 रन बनाए थे। वहीं, पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 342 रन और बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 334 रन बनाए थे।
भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में दो बार 10 विकेट से जीत हासिल की। एक बार टीम ने नेपाल को और फिर फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने ओवरऑल 10वीं बार वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने वेस्टइंडीज के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। वेस्टइंडीज ने भी 10 विकेट से 10 वनडे जीते हैं।
एशिया कप 2023 का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम रहा। उन्होंने नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर नाबाद 122 रन की पारी के साथ विराट कोहली रहे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह पारी खेली थी। वहीं, शुभमन गिल की 121 रन की पारी (बांग्लादेश के खिलाफ) तीसरे नंबर पर है।
एशिया कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े का रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज के नाम रहा। उनके द्वारा फाइनल में 21 रन पर लिए गए छह विकेट इस संस्करण का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर रहा। दूसरे नंबर भी भारत का ही गेंदबाज है। कुलदीप द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन देकर पांच विकेट लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका के दुनिथ वेलालगे (40/5) लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
एशिया कप 2023 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड केएल राहुल और विराट कोहली के नाम रहा। इन दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रन की साझेदारी निभाई थी। दूसरे नंबर पर 214 रन की साझेदारी के साथ पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद और बाबर आजम हैं। तीसरे स्थान पर बांग्लादेश के नजमुल शांतो और मेहदी हसन मिराज हैं। इन दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 194 रन की साझेदारी निभाई थी।
तीन या इससे ज्यादा टीमों के टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका की टीमें अब तक 20 बार फाइनल में भिड़ चुकी हैं। इसमें से भारत ने 10 फाइनल जीते हैं, जबकि श्रीलंका ने नौ फाइनल्स में जीत हासिल की। 2002 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का कोई नतीजा नहीं निकला और दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित की गईं थीं। पिछली बार यह दोनों टीमें 2014 टी20 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने आई थीं। तब श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराया था।
वनडे हो या टी20, एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका आठ बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें से टीम इंडिया ने पांच फाइनल मुकाबले जीते, जबकि श्रीलंका को तीन फाइनल में जीत मिली। एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले भारत और श्रीलंका, 1988 एशिया कप, 1990/91 एशिया कप, 1995 एशिया कप, 1997 एशिया कप, 2004 एशिया कप, 2008 एशिया कप, 2010 एशिया कप के फाइनल में भिड़ चुके हैं। भारत ने 1988, 1990/91, 1995 और 2010 के खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को हराया था और टीम चैंपियन बनी थी। वहीं, श्रीलंका ने 1997, 2004 और 2008 के एशिया कप फाइनल में भारत को शिकस्त दी थी और चैंपियन बनी थी।