गणेश चतुर्थी को लेकर BBMP सख्त, बंगलूरू में मांस की ब्रिकी पर लगाया प्रतिबंध; जारी किए दिशा-निर्देश

18 September 2023 10:24 AM
Hindi
  • गणेश चतुर्थी को लेकर BBMP सख्त, बंगलूरू में मांस की ब्रिकी पर लगाया प्रतिबंध; जारी किए दिशा-निर्देश

देशभर में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिरों में गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी को लेकर बीबीएमपी ने निर्देश जारी किए हैं।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने मांस की बिक्री और जानवरों को मारने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीबीएमपी के पशु सलाहकार बोर्ड ने सभी मांस की दुकानों के मालिकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

गौरतलब है, देशभर में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिरों में गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजार मूर्तियों की बिक्री के लिए तैयार है। गणेश चतुर्थी पर लोग विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गणेश प्रतिमा को स्थापित करेंगें। जबकि 27 सितंबर को गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इसी को लेकर बीबीएमपी ने निर्देश जारी किए हैं।

नगर निकाय ने शहरभर में गणेश पंडालों का आयोजन करने वालों के लिए नियमों की एक सूची भी जारी की है। वहीं, बंगलूरू में 60 से अधिक विंडो क्लीयरेंस केंद्रों ने उन आयोजकों को परमिट जारी किए, जो गणेश पंडाल लगाना चाहते हैं।

बीबीएमपी ने प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनने वाली गणेश मूर्तियों की बिक्री और निर्माण पर पहले ही सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। नियमों का उल्लंघन करने पर निर्माताओं पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, नगर निकाय ने यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि त्योहार पर्यावरण के अनुकूल तरीके से हो और यदि कोई उल्लंघन करता है तो कार्रवाई की जाएगी। आयोजकों को यह भी आदेश दिया गया कि वे दान के नाम पर लोगों से जबरन पैसे न वसूलें।


Related News

Advertisement
Advertisement
Advertisement