बॉलीवुड में अपने एक्टिंग और डांस से दर्शकों का दिल जीतने वाली करीना कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। बेबो की लिए इस बार जन्मदिन बेहद खास भी है क्योंकि उनकी फिल्म 'जाने जां' जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म से पहली बार करीना ओटीटी पर अपना डेब्यू करेंगी। तो आज अभिनेत्री के इस खास दिन पर चलिए जानते हैं, उनकी नेटवर्थ के बारे में।
करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर को हुआ था। फिल्मी बैकग्राउंड परिवार से ताल्लुक रखने वाली करीना ने साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, वह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसके बावजूद आज एक्ट्रेस का नाम बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। आज अभिनेत्री की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि करीना कपूर फिल्मी बैकग्राउंड परिवार से ताल्लुक रखती थी। कपूर खानदान ने हिंदी सिनेमा को कई बड़े सुपरस्टार्स दिए हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि करीना बचपन से ही लग्जरी लाइफ जीती आ रही हैं। उन्हें इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए भले ही संघर्ष करना पड़ा हो, लेकिन परिवार चलाने के लिए नहीं क्योंकि अभिनेत्री खानदानी रईस रही हैं।
फिल्मों में एक सफल पारी खेलने के बाद करीना ने पटौदी खानदान के बेटे सैफ अली खान से शादी रचा ली थी। करीना ने सैफ अली खान से शादी करने के बाद मुंबई के एक आलीशान घर में रहती हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। इसके अलावा सैफ और करीना के पास पटौदी हाउस भी है। जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपए हैं। करीना नवाबों के घर की बहू हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि करीना की कुल नेटवर्थ करीब 60 मिलियन डॉलर है। अभिनेत्री हर साल करीब 10-12 करोड़ की भारी भरकम कमाई करती हैं। हालांकि, अब फैंस को अभिनेत्री का फिल्म 'जाने जां' का बेसब्री से इंतजार है।