घरवालों की मार ने मुझे बना दिया एक्टर, उत्तराखंड की संस्कृति ही मेरी पहचान

25 September 2023 10:22 AM
Hindi
  • घरवालों की मार ने मुझे बना दिया एक्टर, उत्तराखंड की संस्कृति ही मेरी पहचान

अभिनेता राघव जुयाल की फिल्म 'किल' की इन दिनों हर तरफ चर्चा है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से लौटे राघव बताते हैं कि वहां भी इस फिल्म को खूब सराहना मिली। मुंबई में रहकर भी उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े रहने वाले राघव जुयाल को शोहरत पाने के लिए संघर्ष का लंबा सफर करना पड़ा है और ये इसके बावजूद कि उनकी पहली फिल्म के निर्माता ‘शोले’ जैसी कालजयी फिल्म बनाने वाले रमेश सिप्पी थे। राघव जुयाल से एक खास बातचीत...

वह तो हर मां बाप करते ही हैं। मैं उत्तराखंड से हूं। मेरा आधा खानदान फौज में है, बाकी आधा दूसरी सरकारी नौकरियों में। घर वाले यही सोच रहे थे कि ये क्या करने जा रहा है। डांस और नाटक करने के जह से घर में मार भी खाई लेकिन उसी मार ने मुझे एक्टर बना दिया। फिल्म लाइन की समझ घरवालों को तब शायद उतनी नहीं थी। लेकिन, अब जब कुछ बन गया हूं तो सबने मुझे स्वीकार कर लिया है। मुंबई में रहकर भी मैं अपने उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ा हुआ हूं। ये संस्कार हर क्षेत्र में काम आते हैं। हम पहाड़ी लोग बहुत ही साधारण तरीके से रहते हैं। और, ये सब बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद है।

साल 2012 में मुंबई आया था। मुंबई आने के बाद ऑडिशन देता रहा, एक बार मेरा चयन भी एक प्रोजेक्ट के लिए हुआ, लेकिन यह बोलकर बाहर निकाल दिया कि कुछ नहीं आता। फिर मैं टेरेंस लुईस का डांसिंग स्टूडियो संभालने लगा। उन्होंने मुझे रहने के लिए जगह भी दी लेकिन मैंने कहा कि स्टूडियो में ही रहूंगा। वहां मेरी डांस की प्रैक्टिस भी होती रही। डांस रियलिटी शो में भाग लेने वाले बच्चे वहां डांस सीखने आते थे।

मुझे 'डांस इंडिया डांस 3' के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन, यूट्यूब पर मेरा एक वीडियो इतना वायरल हुआ कि शो बनाने वालों को मुझे पब्लिक डिमांड पर वापस लाना पड़ा। फिर सिलसिला शुरू हो गया। कई रियलिटी शो में भाग लिया। कई रियलिटी शोज की मेजबानी की। डांस रियलिटी शो के जरिए जो सफर शुरू हुआ, उसी की वजह से आज यहां तक पहुंचा हूं।

जब ‘किल’ के लिए मेरे पास ऑफर आया, उस समय मैं फिल्म 'हसल' की शूटिंग बनारस में रणवीर शौरी और संजय मिश्रा के साथ कर रहा था। बनारस से ही इसका ऑडिशन बनाकर भेज दिया। फिर फिल्म के निर्देशक निखिल नागेश भट्ट का फोन आया कि मेरा चयन हो गया है। निर्माता गुनीत मोंगा ने बाद में बताया कि इस किरदार के लिए 100 से ज्यादा लोग ऑडिशन दे चुके थे। इस फिल्म के बाद मैने गुनीत मोंगा की वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' में लीड रोल किया है।


Related News

Advertisement
Advertisement
Advertisement