इराक: हमदानिया में शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी से लगी आग; 100 लोगों की मौत, 150 के करीब घायल

27 September 2023 10:13 AM
Hindi
  • इराक: हमदानिया में शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी से लगी आग; 100 लोगों की मौत, 150 के करीब घायल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शादी समारोह में आतिशबाजी का इस्तेमाल किया गया था, जिससे हॉल में आग लग गई। इस घटना में करीब 100 लोगों की मौत हो गई। उत्तरी इराक के हमदानिया शहर में एक शादी समारोह में आग लगने से करीब 100 लोगों की मौत तो वहीं 150 लोग घायल हो गए। निनेवेह प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी। हमदानिया एक ईसाई शहर है जो मोसुल के पूर्व में स्थित है।

इस घटना में घायल हुए लोगों को हमदानिया के मुख्य अस्पताल में लाया गया, जहां रक्तदान के लिए दर्जनों की संख्या में लोग वहां इक्टठा हो रहे थे। कई लोगों को एक रेफ्रिजरेटेड ट्रक के दरवाजे पर कई काले बॉडी बैग को ले जाते हुए भी देखा गया। नागरिक सुरक्षा प्राधिकारी ने अपने एक बयान में बताया कि अत्यधिक ज्वलनशील और कम लागत वाली मिर्माण सामग्री के इस्तेमाल के कारण आग लगी और इस आग से छत का कुछ हिस्सा भी गिर गया।


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शादी समारोह में आतिशबाजी का भी इस्तेमाल किया गया था, जिससे हॉल में आग लग गई। इराक में निर्माण और परिवहन क्षेत्रों में सुरक्षा के नाम पर अनदेखी की जाती है, जिस वजह से यहां अक्सर आग लगने की घटनाएं आती रहती है।


Related News

Advertisement
Advertisement
Advertisement