निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज कमर कसकर फिर से मैदान में उतर आए हैं। अपनी पिछली फिल्मों की विफलता भुलाकर विशाल ने अपने डैने फिर से फैलाए हैं और संगीत के पंखों की मजबूती समेटकर फिर से सिनेमा के आसमान में एक नई उड़ान के लिए तैयार हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘खुफिया’ का संगीत लेकर वह उसी मंगलवार की शाम अपने चाहने वालों के सामने आए, जिस शाम उनकी एक नई वेब सीरीज भी प्रसारित होनी शुरू हुई। फिल्म ‘खुफिया’ का संगीत बहुत मौलिक है और रहीम व कबीर के दोहों पर बनी रचनाएं इस संगीत का असली आकर्षण हैं।
मंगलवार का दिन निर्माता -निर्देशक विशाल भारद्वाज के लिए बहुत ही खास रहा। मंगलवार को उनकी वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' ओटीटी प्लेटफार्म पर सोनी लिव पर रिलीज हुई और शाम को अपनी आने वाली फिल्म 'खुफिया' को लेकर एक संगीतमय कार्यक्रम में 'राज और साज: ए खुफिया म्यूजिकल नाइट' का आयोजन हुआ। इस आयोजन में फिल्म 'खुफिया' के गानों पर विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज और सुनिधि चौहान ने प्रस्तुति देकर मंगलवार की शाम को संगीतमय बना दिया।
फिल्म 'खुफिया' में छह गाने हैं जिसमें 'दिल दुश्मन' और 'तन्हाई' को सुनिधि चौहान, 'मत आना' को रेखा भारद्वाज, 'मन ना रंगावे' और 'भुजी भुजी' को राहुल राम और 'ना होश चले' को विशाल भारद्वाज ने गाया है। 'राज और साज: ए खुफिया म्यूजिकल नाइट' की शुरुआत रेखा भारद्वाज के गाए गीत 'मत आना' से हुई। मंच पर जैसे ही रेखा भारद्वाज ने इस गाने पर अपनी प्रस्तुति दी पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सुनिधि चौहान ने 'दिल दुश्मन' और 'तन्हाई', राहुल राम ने 'मन ना रंगावे' और 'भुजी भुजी' और विशाल भारद्वाज ने 'ना होश चले' को गाकर मुंबई की शाम को संगीत की महफिल से सजा दिया।
कार्यक्रम अगर विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज ke हो और उनके गाए गीत 'दिल तो बच्चा है जी' और 'नमक इसक का' न सुनने को मिले तो संगीतमय शाम की खुमारी थोड़ी सी अधूरी-अधूरी सी लगने लगती है। विशाल भारद्वाज ने जैसे ही फिल्म 'इश्किया' का गीत 'ऐसी उलझी नजर उनसे हटती नहीं, दांत से रेशमी डोर कटती नहीं, उम्र कब की बरस के सुफैद हो गयी, कारी बदरी जवानी की छटती नहीं, वल्ला ये धड़कन बढ़ने लगी है, चेहरे की रंगत उड़ने लगी है, डर लगता है तन्हां सोने में जी, दिल तो बच्चा है जी, थोड़ा कच्चा है जी' जैसे ही गाया पूरा हॉल उनके इस गीत को सुनकर झूम उठा।
फिल्म 'ओमकारा' का गीत 'जुबां पे लागा लागा रे नमक इसक का, हाय तेरे इसक' का और फिल्म 'सात खून माफ' का गीत 'डार्लिंग, ऐसे क्यूं' गाकर रेखा भारद्वाज ने संगीत के महफिल की शोभा और बढ़ा दी। और, फिल्म 'माचिस' का गीत 'पानी पानी रे, खारे पानी रे' गाकर विशाल भारद्वाज ने 'राज और साज: ए खुफिया म्यूजिकल नाइट' का समापन किया। फिल्म 'खुफिया' का निर्माण, निर्देशन और संगीत निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। इस फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी की मुख्य भूमिकाएं हैं हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान तब्बू नहीं नजर आई। अली फजल और वामिका गब्बी इस सुरमई संगीत का खूब आनंद लेते नजर आए। फिल्म ‘खुफिया’ 5 अक्टूबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।