www.twitter.com/sanj_news www.instagarm.com/sanjsamachar www.facebook.com/sanjsamachar www.sanjsamachar.net

अमेठी में रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रेलर से आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत


સાંજ સમાચાર

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। सड़क मौत बनकर ट्रेलर दौड़ी। ओवरस्पीड बेकाबू ट्रेलर ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इसी दौरान एक कार भी ट्रेलर की चपेट में आई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं, ओवरस्पीड ट्रेलर की चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है। मामला कमरौली थाना के पास लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग का है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।

अमेठी में रफ्तार के कहर के कारण हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों का जुटान शुरू हो गया। मुसाफिरखाना सीओ और 2 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों से सीओ ने घटना के संबंध में जानकारी ली।

इसके बाद सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ का कहना है कि कमरौली के इंडोरामा रेलवे क्रासिंग के पास बेकाबू ट्रेलर के कारण वाहनों को टक्कर लगी। इसमें तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

Print